Wednesday, August 24, 2011

Why We Need So Many Annas & Jan Lokpals

शौचालय में अनाथालय...। रहम करके ये मत पूछना कि ये फोटो कहां की है.
बदलाव के लिए हमें अन्ना और बिल, दोनों की जरूरत है. वैसे बात केवल राजनीतिक भ्रष्टाचार की ही नहीं है, बात सामाजिक और मानसिक भ्रष्टाचार की भी है, जिसके लिए ना जाने देश को कितने अन्ना, गांधी और राजा राममोहन रायों की जरूरत है.

65वें स्वतंत्रता दिवस की शाम

पतंगबाजी का मजा किरकिरा कर देने वाली 65वें स्वतंत्रता दिवस की शाम ये अचरज भरा नजारा दिखा. ध्यान से देखिए, इंद्रधनुष के थोड़ी ऊपर एक और इंद्रधनुष है. आजादी की इस शाम के बाद आई सुबह अन्ना हजारे की थी.